BF के अलावा इंस्टाग्राम पर किसी और से गर्लफ्रेंड करती थी बात, 17 साल युवक ने की हत्या
प्रेमी ने बताया कि लड़की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर किसी अन्य लड़के से चैटिंग करती थी जिससे नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी.
Sat, 11 Mar 2023
|

17 year old boy killed girlfriend : आए दिन ऐसे अजीबोगरीब मामले सुनने को मिलते हैं जिससे सुनकर लोग अचंभित रह जाते हैं.
ऐसी खबर झारखंड से सामने आ रही है जहां झारखंड के गोड्डा जिले में 17 साल की नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई वजह जानकर लोग हुए हैरान. इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृत नाबालिग के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान प्रेमी ने बताया कि लड़की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर किसी अन्य लड़के से चैटिंग करती थी जिससे नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. नाबालिग के बॉयफ्रेंड की आयु मात्र 17 साल है और अभी पुलिस ने उसे रिमांड पर भेजा है.
आपको बता दें कि यह घटना महागामा थाना क्षेत्र की है. दरअसल, 17 वर्ष की नाबालिग उर्जानगर की रहने वाली थी जो की होली के त्योहार से ही गुमशुदा थी. 1 दिन बीत जाने के बाद अगले दिन की सुबह नाबालिक का शव खेत में पाया गया. पुलिस की कार्रवाई के बाद 12 घंटे के अंतर्गत इस मामले का खुलासा हुआ जिसमें पुलिस द्वारा 17 साल के नाबालिग आरोपी बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया और अब उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. बता दें कि दोनों बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे और एक दूसरे को काफी पसंद भी करते थे. लड़की सोशल मीडिया साइड इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थी वही उसने किसी और लड़के से बात करना शुरू किया था जिससे वह रोज ही बात करती थी. इसी मुद्दे को लेकर लड़की और लड़के के बीच में तू तू मैं मैं हुई. बॉयफ्रेंड का शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड का अफेयर किसी और लड़के के साथ भी चल रहा है जिसके बाद उसने होली के अवसर पर जब लड़की अपनी दोस्त से मिलने उसके घर गई थी तभी रास्ते में लड़के ने उसे दबोच लिया था.
जिसके बाद लड़के ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. और साथ ही लड़के ने उसकी लाश को भी ठिकाने लगा दिया.पूछताछ के दौरान बॉयफ्रेंड ने अपना जुर्म कुबूल किया. इस बात की जानकारी गोड्डा पुलिस अधीक्षक ने खुद दी. दरअसल, पुलिस को घटनास्थल के समीप ही अपराध में यूज किए गए रॉड और लड़की का मोबाइल फोन प्राप्त हुआ. हालांकि इसके बाद लड़के को रिमांड के लिए भेज दिया गया है. आजकल कि हमारी युवा पीढ़ी छोटी-छोटी बात पर बड़े से बड़ा जुल्म करने पर उतर आती है फिर उसके बाद वह यह भी नहीं सोचते कि उससे उनके भविष्य और परिवार पर क्या असर होगा. जैसे कि इसी मामले में दोनों नाबालिग की जिंदगी पूरी तरीके से बर्बाद हो गई एक की जान चली गई और एक का भविष्य अंधेरे में जा चुका है.