Crime News : परदेश लौटे पति ने प्रेम करते ऐसी बात कह दी कि पत्नी ने कर दी हत्या, जानिए क्या

विंध्य भास्कर डेस्क। शहर मे एक दिन पहले हुई हत्या कर छह घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में पत्नी की पति की हत्या करने वाली निकाली। मृतक की पत्नी ने हत्या की जो वजह बताई यह सुनकर पुलिस में सन रह गई। कामधेनु डेयरी के पीछे निर्माणाधीन मकान में हुये हत्या का खुलासा करते हुये मामले की आरोपिया गोल्डीकोल उर्फ गुल्ली पत्नी मृतक श्यामलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी घडी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी ;मण्प्रण्द्ध को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी एवं परिजनों द्वारा बताया गया कि को मृतक श्यामलाल कोल मेरठ यूपी से काम करके रीवा आया था और पत्नी। को भी ग्राम खड्डी जिला सीधी से दिनाक 04 मार्च को रीवा बुलाया था। रात में खाना खाने के बाद मृतक श्यामलाल कोल अपनी पत्नी के साथ बृजेश शुक्ला के निर्माणाधीन मकान में सोने के लिये गये थे।
मृतक की पत्नीा द्वारा गया की रात में दो अज्ञात व्याक्ति घर के अंदर आये और मेरे पति के साथ मारपीट एवं झगडा करने लगे तब मैं अपने पास में रहने वाले रिश्तेअदार छोटेलाल कोल को बुलाने चली गई जब मैं अपने रिश्तेगदार के साथ वापस आई तो मेरा पति मृत अवस्था में मिला। जांच के दौरान मौके पर मौजूद साक्ष्यड का बारीकी से निरीक्षण किया गया मौजूद साक्ष्यम एवं तकनीकी एनालिसिस के आधार पर मृतक की पत्नी द्वारा बताई गई बातो में विरोधाभास पाया गया मृतक के पत्नी से प्रमाणों के आधार पर बारीकी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने पति की हत्या कोकरना कबूल किया गया मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपिया गोल्डीई द्वारा बताया गया कि उसका पति श्याबम लाल कोल उसके चरित्र पर संदेह करता था एवं अक्सगर शराब पीकर उससे विवाद करता था दिनांक. 04 मार्च की रात्रि में मृतक और गोल्डीय कोल का विवाद हुआथा विवाद के दौरान उसने गुस्से में आकर अपने पति श्यामलाल कोल लकड़ी की पटिया व पत्थ र से मारकर हत्या कर दी।