बोल्डनेस में उर्फी को मात दे रहे बहन डॉली, वनपीस पहनकर शेयर की ऐसी सेल्फी, देखकर मचल उठे फैंस
बोल्डनेस में उर्फी को मात दे रहे बहन डॉली, वनपीस पहनकर शेयर की ऐसी सेल्फी, देखकर मचल उठे फैंस
अपनी बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर उर्फी को जब भी कोई देखता है तो उसके दिल की धड़कनें बढ़ जाती है। उर्फी अक्सर ऐसे कपड़ों में सामने आती हैं कि देखने वालों के होश ही उड़ जाते हैं। लेकिन उर्फी की तरह उनकी बहन कम नहीं हैं, उन पर भी बोल्डनेस का खुमार चढ़ा है। उर्फी की बहन डॉली जावेद ने सोशल मीडिया पर रिवीलिंग कपड़े में ऐसी सेल्फी शेयर कर तहलका मचा दिया है।
डॉली जावेद ने क्रीम कलर का वनपीस पहनकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया हे। वनपीस को डॉली ने ब्रालेस होकर पहना है। जो कि फोटो में साफ दिखाई दे रहा है। इस ब्रालेस ड्रेस के साथ डॉली ने जो फोटो शेयर की है वो इतनी ज्यादा बोल्ड है कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। डॉली जावेद ने सेल्फी को क्लिक करते हुए इतना ज्यादा बोल्ड नजर आईं कि देखकर आप भी कहेंगे कि बोल्डनेस में तो डॉली उर्फी से किसी बात में कम नहीं हैं।
डॉली जावेद भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं। आए दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। जिसे देखने वाले भी दंग रह जाते हैं। उर्फी की बहन डॉली बोल्डनेस और हॉटनेस में उर्फी जावेद से कहीं कम नहीं है।