आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटो लीक होने भड़के रणबीर कपूर, पुलिस ने भी आलिया से किया संपर्क

रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ई टाइम्स के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी कर रहें है
 | 
alia bhatt privet photos leak
आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटो लीक होने भड़के रणबीर कपूर, पुलिस ने भी आलिया से किया संपर्क
 
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के प्राइवेट फोटो ई टाइम्स मीडिया की वेबसाइट पर शेयर करने के बाद काफी विवाद छिड़ गया है। आलिया स्पोर्ट के लिऐ कही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मिडिया हाउस की क्लास लेते नजर आ रहे है। इस मामले को सीधा प्राइवेसी में दखल और स्टॉकिंग का मामला बताया है। मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। इसी बीच आलिया भट्ट के पति और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का भी रिएक्शन सामने आय हैं।
रणबीर कपूर लेंगे अब बड़ा एक्शन
रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के प्राईवेट फोटों लीक करने पर काफी नाराज़ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ई टाइम्स के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी कर रहें है। फिलहाल रणबीर कपूर अपनी आने वाली फ़िल्म तू झूठी में मक्कार के प्रमोशन में काफी व्यस्थ चल रहें है। साथ ही वो एनिमल फिल्म शूटिंग मे भी इन दिनो व्यस्थ है। ऐसे में इनको इस बात की जानकारी मिल तब उन्होनें सब से पहले तो घर की सिक्योरिटी बड़ दी जिसे ऐसा दोबारा न हो।
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरहसल पूरा मामला आलिया भट्ट के प्राइवेट फोटो का है।
मिडिया हाउस ई टाइम्स ने आलिया भट्ट के फोटो वेनसाइट ओर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए थे। यह फोटों किस पब्लिश प्लेस में खींची फोटो नई है बल्की आलिया भट्ट के प्राइवेट फोटो है। इस फोटो मैं आलिया अपने लिविंग रूम में बेटी है। ओर सामने के बुल्डिंग से फोटोग्राफर ने चुपके से आलिया की तस्वीर खींच ली थी। इस फोटो को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर की एक्ट्रेस ने लिखा क्या ’आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर लिविंग रूम में एक नॉर्मल दोपहर में रिलैक्स कर रही थी…तभी मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने ऊपर देखा तो दो लोग पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर कैमरे के साथ हैं। ये किस दुनिया में सही है और स्वीकार्य भी। ये किसी की प्राइवेसी में सेंधमारी की हद है। कुछ लाइन आप क्रॉस नहीं कर सकते और ये कहना ठीक होगा कि इस बार आपने वो लाइन क्रॉस कर दी है।