अमिताभ बच्चन के बचने की डॉक्टर्स ने भी जब छोड़ दी थी असा सभी को लगा ये है उनकी अंतिम घड़ी, तब हनुमान चालीसा लेकर मिलने पहची थी जाया बच्चन फिर हुआ ये

हालत इतनी ज्यादा गंभीर हो गई थी के डॉक्टर ने उन्हों कुछ मिनिट के लिए क्लेनिकली डेड घोषित कर दीया था
 | 
amitabh bachchan injured

अमिताभ बच्चन के बचने की डॉक्टर्स ने भी जब छोड़ दी थी असा सभी को लगा ये है उनकी अंतिम घड़ी, तब हनुमान चालीसा लेकर मिलने पहची थी जाया बच्चन फिर हुआ ये

बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस इन दिनों उनकी तबियत को लेकर दुआएं कर रहें है। दरहसल अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म के लिऐ हैदराबाद में शूटिंग कर रहें थे। अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन को शूट कर रहें थे उस के दौरान वो घायल हो चुके है। शूटिंग के वक्त उनकी पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है।

सदी के महायानक अभिताब बच्चन के फैंस फॉलेइंग पूरी पूरी दुनिया में है। इसी बीच उनकी घायल होने की खबर से उनके चाहने वाली को बढ़ा झटका लगा है। दरहसल अभिताब बच्चन अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कुछ ही मिनटों मे यह ख़बर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं। अनके फैंस उनकी सेहत के लिऐ परेशान है और उनके लिऐ पार्थना कर रहें है। हालांकि, बिग बी अब खतरे से बाहर है। 1982 में एक फ़िल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को ऐसे ही चोट लगीं थी की पूरी देश की धड़कने बढ़ गई थी। उनकी हालत इतनी ज्यादा गंभीर हो गई थी के डॉक्टर ने उन्हों कुछ मिनिट के लिए क्लेनिकली डेड घोषित कर दीया था। जय बच्चन इक इंटरव्यू के दौरान बता चुकी है के उन्हों यह खबर कैसे दी गई थी।

अमिताभ बच्चन 2 अगस्त को मानते है अपना दूसरा जन्मदिन

बिग बी हाल ही में हैदराबाद अपनी फ़िल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के वक्त घायल हुए है। उनकी रिकवरी में थोड़ा वक्त लगेंगे और डॉक्टर ने उन्हों रेस्ट करनी की सलाह दी है। एक बार फ़िर ऐसे घायल होने के खबर सुनते ही लोगों को उनकी कुली फिल्म के दौरान लगी चोट की याद दिलादी। यह एक्सीडेंट इतना बडा था के वह 2 अगस्त 1982 को अपना दूसरा जन्मदिन मानते है। इस बात का जिक्र वो अपने ब्लॉग में भी कर चुके है। सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में जया बच्चन  बता चुके है के उस वक्त उनकी की क्या हालत हुई थी।

जया बच्चन को था बिग बी पर भरोसा

जया बच्चन बताती है  कुली फिल्म के दौरान चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी की डॉक्टर ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन मुझे पता था वो ऐसा नहि कर सकतें ऐसा नही हो सकता। मेरे हाथ में हनुमान चालीसा थी। डॉक्टर दस्तूर वहा से निकले और बोले, सिर्फ आपकी दुआ ही मदद कर सकती है। जया ने बताया लेकिन में हनुमान चालीसा पढ़ नही पा रही थी। मुझे दिख नही रहा था वो लोग क्या कर रहें थे। मुझे सिर्फ इतना दिख रहा था के लोग उनके हार्ट पंप कर रहें थे उन्हें इंजेशन दे रहें थे। फिर उन्होंने हार मान ली थी। लेकिन मैने उनके अंगूठे को हिलता देखा। ओर बोली वह हिले वह जिंदा है। सिमी ग्रेवाल ने जब जया से पूछा के अनेक मन में क्या चल रह था। तब जया ने बताया के उन्होनें सोचना ही बंद कर दीया था। मुझे भरोसा था के वो हमे निराश नहीं करेगे।