हार्दिक पंड्या ने रचाई दूसरी शादी सभी दे रहे हैं बधाई, पहली पत्नी भी शादी में हुई शामिल

हार्दिक पंड्या ने रचाई दूसरी शादी सभी दे रहे हैं बधाई, पहली पत्नी भी शादी में हुई शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या एक बार फिर शादी करली है। लेकिन उन्होंने दुसरी बार शादी किसी और के साथ नहीं बल्की उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच के साथ ही शादी की है। हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में शादी करली है। दरहसल हार्दिक पंड्या ने नताशा को डेट करने के बाद तीन साल पहले 2020 कोर्ट मैरिज करली थी। लेकिन उस समय कॉविड 19 का ज्यादा प्रकोप था। अब वेलेंटाइन डे के दीन हार्दिक ने नताशा के साथ धूमधाम से दोबारा शादी की करली है।
हार्दिक ने अपनी पत्नी नताशा से की दोबारा शादी
ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने नताशा के साथ उदयपुर में शादी करने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। शादी की फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा हमने तीन साल पहले ली गई कसमों को एक बार फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीर पर वेलैंटाइन डे मनाया है. हम अपने इस प्यार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाकर वाकई धन्य हो गए हैं। हार्दिक ने अपनी पत्नी के अलावा अपनी परिवार की भी फोटो शेयर की जिस मे उनके भाई कृणाल पंड्या और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी दिखाई दे रही हैं।
2020 में हार्दिक पंड्या ने की थी पहली शादी
हार्दिक ओर नताशा ने इस बार ईसाई धर्म के रीत रिवाज के साथ शादी की है। हार्दिक को अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां से वह उदयपुर आए थे. हार्दिक की शादी में ईशान किशन भी उदयपुर पहुंचे हैं. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी और उदयपुर के महलों की पिक्चर शेयर की है. इस स्टोरी के कैप्शन में ईशान ने लिखा #HPwedsNATS. इसमें HP का अर्थ हार्दिक पांड्या है और NATS का अर्थ नताशा स्टैनकोविच है।