अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने बाथरूम में करवाया फोटोशूट, तस्वीरें फैंस हुए बेकाबू

इशिता अपनी बड़ी बहन तनुश्री की तरस काफी बोल्ड और बिंदास है
 | 
ishita dutta bold photo

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने बाथरूम में करवाया फोटोशूट, तस्वीरें फैंस हुए बेकाबू

फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 में अजय की बेटी का क़िरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेत्री इशिता दत्ता इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट के वजह से काफ़ी चर्चा मे बनी हुई है। इशिता की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। साल 2015 मे अजग देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम को काफी पसंद किया गया था। इस थ्रिलर- मिस्ट्री फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें अजय देवगन की वाइफ के रोल में थीं साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन. दोनों ने दो बेटियों के माता-पिता का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनकी बड़ी बेटी के रोल में थी एक्ट्रेस इशिता दत्ता तो वहीं छोटी बेटी के रोल में थीं अनु यानी मृणाल जाधव. फिल्म में सभी ने शानदार एक्टिंग की थी और फिल्म ने कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए। अब 2022 में इस फ़िल्म का दूसरा पार्ट यानिकि दृश्यम 2 रीलीज हुई थी। इस फ़िल्म के स्टोरी वही से आगे चलती है जो दृश्यम 1 में थी।

इस फिल्म मै अजय देवगन की बडी बेटी के क़िरदार निभानी वाली इशिता दत्ता को लोगो ने कफि पसंद किया। इस फ़िल्म मे इशिता की एक्टिंग के साथ साथ उनकी मासूमियत ने भी लोगों का दिल कीट लिया। इशिता दत्ता टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्री है ओर उनकी बड़ी बहन तनुश्री दत्ता जिन्होंने ने ’आशिक बनाया आपने’ फ़िल्म मे बोल्ड और किसिंग सीन देकर बवाल मचा दीया था। इशिता ने टीवी एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है।

इशिता अपनी बड़ी बहन तनुश्री की तरस काफी बोल्ड और बिंदास है। ओर अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोस वीडीयो शेयर करती रहतीं है। इशिता ने हाल ही मे अपनी कुछ हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। यह फ़ोटोशूट उन्होने ने बाथरूम में करवाया है। इशिता के ये फ़ोटो देख अनके फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो रही है। उनका ग्लैमर अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।