ब्रालेस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर जान्हवी कपूर ने ढाया कहर, बढ़ाया पूरे इंटरनेट का पारा
फ़ोटो मे जान्हवी खुबसूरती की बला लग रही है
Sun, 19 Mar 2023
|

ब्रालेस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर जान्हवी कपूर ने ढाया कहर, बढ़ाया पूरे इंटरनेट का पारा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपने ग्लैमर अंदाज के चलते सुखिर्यों में बनी रहती है। अपनी मां श्रीदेवी की तरह जान्हवी कपूर भी बेहद खूबसूरत है। जान्हवी ने अभी तक बॉलीवुड में गिनी चुनी कुछ फिल्मी की है ओर अभि तक एक भी हिट फिल्म नहीं की है। लेकिन फिर भी उनकी फैंस फोलोइंग काफी ज्यादा है। अनके लुक और ग्लैमर अंदाज से चर्चे अकसर सुने को मिलते है। जान्हवी सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है। ओर अपने एक से बडकर एक लुक के फ़ोटो शेयर करती रहतीं है।
जान्हवी कपूर इंस्टाग्राम पार एक से बडकर एक सिज़लिंग फोटोज़ शेयर कर सोबर फैंस के दिलो की धड़कने बढ़ाती रहतीं है। हाल ही में जान्हवी न एक बार फ़िर अपने ग्लैमर अवतार फैंस के सथ शेयर किए है। जान्हवी कपूर के लेटेस्ट फोटों देख उनके फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया। उनका ये बिंदास अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन फ़ोटो मे जान्हवी खुबसूरती के बला लग रही है।
जान्हवी कपूर के लेटेस्ट फोटोज़ की बार करे तो जान्हवी ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। ग्लोइंग मेकअप के साथ बाल खास अंदाज में बांध रखे हैं और एक से बदकर एक सिजलिंग पोज देती नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये ग्लैमर तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी हैं। अभी तक इन फ़ोटो पर लाखों में लाइक्स और कॉमेंट्स मिल चुके है। फैंस उनकी तारीफ करते नही थक रहें। जान्हवी कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।