Kiara Advani से भी ज्यादा सुन्दर है उनकी माँ Genevieve Advani, फोटो को देखकर समझ जाएंगे आप खुद ही

Kiara Advani से भी ज्यादा सुन्दर है उनकी माँ Genevieve Advani, फोटो को देखकर समझ जाएंगे आप खुद ही
 | 
kiara

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की है। सिद्धार्थ-कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे। तब से उनकी वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सिड-कियारा की शादी खूब धूमधाम से हुई। सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने के बाद इन्होंने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। इनकी शादी को 10 दिन से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी इनकी तस्वीरें छाई हुई है। ऐसे में कियारा के भाई मिशाल आडवानी ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वो अपनी मां जेनेविव आडवानी के साथ नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी में वो अपनी बहन कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं। 

 

जेनेविव आडवानी खूबसूरती के मामले में किसी से पीछे नहीं है। कियारा और मिशाल अक्सर अपनी माँ जेनेविव आडवानी कैसा तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जेनेविव बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं। जेनेविव आडवाणी फैशन में काफी ज्यादा आगे रहती है और बहुत फिट नजर आती हैं। कियारा आडवाणी का जन्म एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता जगदीप आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं।

kiara

जेनेविव पहले एक टीचर रहा करती थी लेकिन बाद में उन्होंने एड फिल्मों के अंदर काम करना शुरू कर दिया। जेनेविव अपनी मां के बेहद करीब हैं, जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। बता दे मिशाल ने अपनी मां के साथ इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है उनमें जेनेविव एक बेहद स्टाइलिश लहंगे में नजर आ रही हैं। बता दे मिशाल के इंस्टाग्राम पर 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर है।