Manoj Bajpayee हुए इमोशनल, तलत अजीज की आवाज से 'गुलमोहर' में है पूरा जादू, नया ट्रेलर रिलीज

मनोज बाजपाई की फिल्म गुलमोहर का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर की शुरुआत गजल गायक तलत अजीज की दिलकश आवाज से होती है। जहां घर की मुखिया कुसुम यानी कि शर्मिला टैगोर की बातें आंखों को नम कर देती हैं.
ट्रेलर में यह बातें हैं खास
फिल्म की कहानी का एक हिस्सा ऐसा भी दिखाया गया है जिसमें कैसे बत्रा परिवार पुराने घर से अलग होकर एक दूसरे से दूर हो जाते हैं. दर्द अरुणा यानी कि मनोज बाजपाई की आंखों में साफ झलक रहा है. परिवार अलग-अलग भागों में बटता हुआ देख मनोज बाजपाई की आंखें भर आती हैं. विचारों में आपसी मतभेद और युवाओं पीढ़ी में रिश्तो को ना समझने बचकाना पन इन सभी चीजों से भरा हुआ है पूरा ट्रेलर फिल्म का यह ट्रेलर सच में दर्शकों की आंखों को नम कर देगा.
पूरे परिवार की टूटने की कहानी
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट को लेकर रिलीज के पहले ही काफी बातें हो चुकी हैं. फिल्म गुलमोहर परिवारिक रिश्तो और उनके बीच कहासुनी तालमेल की गहराई को दिखलाती हैं. यह ऐसी फिल्म है जो आज एक एकत्र परिवार को भी एक साथ और उनके बीच के मजबूत भावनाओं और उनके आपस में उतार-चढ़ाव की कहानी को दर्शाती है.
और भी अभिनेता नजर आ रहे हैं फिल्में
मनोज बाजपेई हमेशा अपने एक नए किरदार से दर्शकों को कुछ नया दिखाने की कोशिश करते हैं और बताने की सिखाने की इसी के साथ ही उन्होंने गुलमोहर में भी अपने किरदार से परिवारिक की बारी क्यों नजदीक यूं को समझाने की कोशिश की हैं. इसके अलावा फिल्म में अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, और सिमरन अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और अर्पिता मुखर्जी द्वारा मुखर्जी द्वारा लिखित फिल्म गुलमोहर 3 मार्च को Disney+Hotstat पर रिलीज की कर दी गई हैं।