पिंक सूट सलवार में Sapna Chaudhary ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, देखकर चिल्लाने लगे लोग काबू से बाहर हुई पब्लिक
भीड़ में से कुछ लॉग स्टेज पर चढ़ गए और सपना को छुने के कोशिश करने लगें
Thu, 2 Mar 2023
|

पिंक सूट सलवार में Sapna Chaudhary ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, देखकर चिल्लाने लगे लोग काबू से बाहर हुई पब्लिक
हरियाणा की डांसर ओर लाखों लोगों की दिलो की धड़कन सपना चौधरी किसी तरह की परिचय की मोहताज नहीं है। हरियाणा के छोड़े से गांव में स्टेज पर डांस करके अपना गुजारा करने वाली सपना आज दुनिया भर में फैमस हो चुकी है। कहीं वीडियो सॉन्ग से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस 11 का भी हिस्सा रह चुकी है। देश से लेकर विदेश तक सपना के फैंस फॉलोइंग है। सपना आज जिस मुकाम पर है वो अपने मेहनत के दम पर है। आज अपना चौधरी केवल डांसर या सिंगर नहीं रही बल्की देश की जानी मनी पर्सनालिटी बन चुकी है। वह कहीं कंपनी की ब्रैंड के लिए एडवर्टाइजमेंट। सपना अपने डांस से ज्यादा अपनी खुबसूरती के लिए ज्यादा जानी जाति है।
पिंक सूट सलवार में सपना ने किया धांसू डांस
हाल ही मैं सपना चौधरी का एक वीडीयो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर बार की तरह इस वीडियो देल सपना के फैंस बेकाबू हो रहें है। सपना के लटके झटको ने लोगों को पागल कर दीया है। इस बार सपना न पिंक कलर के सूट सलवार में नजर आ रही है। वीडियो मे देखा जा रहा रहा है सपना ने स्टेज पर ऐसा जमकर डांस किया के जमा हुई भीड़ में से कुछ लॉग स्टेज पर चढ़ गए और सपना को छुने के कोसिस करने लगें। आए दिन यूटयूब पर सपना के वीडियो वायरल होते रहते है।
सपना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहतीं है। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहतीं है। सपना के वीडियो सोशल मीडिया पर और यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो जाते है। उनके डांस के जवान से लेकर बूढ़े तक दीवाने है। सपना जहां भी डांस करने जाति है उनके चाहने वालो की भीड़ वहा जमा हो जाति है। उनकी एक झलक देखने के लिए लॉग बेताब होते रहते है।