सारा अली खान ने स्टाइल मारने के चक्कर में पहन ली इतनी ढीली पेंट की हाथ से संभालनी पड़ी इज्जत, लोगों बोले बेल्ट चोरी हो गई क्या

बॉलीवुड की यंगेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने काफी कम वक्त में फैंस के बीच अपनी पकड़ बना ली है। सारा अली खान किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। अभी हाल ही में सारा अली खान एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं। बता दे इस बार एक्ट्रेस किसी और को लेकर नहीं बल्कि अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर खबरों में आई है। दरअसल कुछ समय पहले एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एकतस्वीर जमकर देखीं जा रही है। जिसे देखने के बाद लोगों ने इनकी खूब क्लास लगाई थी और इन्हें ढंग के कपड़े पहनने की सलाह भी दी थी।
दरअसल सारा अली खान को समय पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीथी। इस दौरान वह व्हाइट क्रॉप टॉप और कार्गो स्टाइल जींस में देखी गईं। एक्ट्रेस की ये जींस इतनी ढीली थी कि इसे संभालने के लिए इन्हें बार-बार अपने हाथ से उसे ऊपर की तरफ खींचना पढ़ रहा था। सारा कि ये पेंट बार-बार नीचे की ओर की खिसकती जा रही थी, जिसके कारण वह उसे बार-बार ऊपर कर रही थी।
एक्ट्रेस का जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ तो लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल किया। यूजर ने इन्हें बैट लगाने की सलाह दी, तो वहीं कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि क्या आपके पास कोई और पेंट नहीं थी। खैर, बता दे सारा अली खान जल्दी ही मर्डर मुबारक, मेट्रो इन दिनों, गैस लाइट, ईगल और ए वतन मेरे वतन जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।