Bollywood Superstar सक्सेस पाने के लिए, इन सुपर स्टारों ने बदले अपने नाम

Bollywood Superstar इन दिनों बॉलीवुड सुपर स्टारों का हर कोई फ्रेंड है कोई अपना उनको आइडल मानता है तो कोई अपना हीरों इन कलाकारों ने सिनेमा जगत में अपना नाम चमकाने के लिए बदल डाला अपना ही नाम
 

Editor
Published on: 6 March 2023 9:35 AM GMT
Bollywood Superstar सक्सेस पाने के लिए, इन सुपर स्टारों ने बदले अपने नाम
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

इन दिनों बॉलीवुड सुपर स्टारों का हर कोई फ्रेंड है कोई अपना उनको आइडल मानता है तो कोई अपना हीरों इन कलाकारों ने सिनेमा जगत में अपना नाम चमकाने के लिए बदल डाला अपना ही नाम


कार्तिक आर्यन


सिनेमा जगत में अपना नाम चमकाने के लिए कई सितारों ने अपने नाम बदल डाले कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है इन्होंने अपना नाम फिल्म जगत चमकाने के लिए कार्तिक तिवारी से कार्तिक आर्यन कर लिया।


अमिताभ बच्चन


बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कई सुपरहिट फिल्में दी हैं कौन बनेगा करोड़पति जैसे कई सोच करें परंतु एक्टर का असली नाम इकबाल श्रीवास्तव है फिल्म जगत में अपना नाम चमकाने के लिए अमिताभ बच्चन रख लिया।

रणधीर सिंह


इस लिस्ट में रणवीर सिंह का भी नाम दर्ज है रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भवानी है यह नाम उनका बहुत ही कम लोग जानते हैं।

शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्टी की फिल्में अदाएं से और फिटनेस क्लीन शिल्पा शेट्टी असली नाम अश्वनी शेटी है परंतु इस नाम से एक्टर को बहुत ही कम लोग जानते हैं।

अक्षय कुमार


फिल्म जगत में खिलाड़ी कहीं जाने वाले अक्षय कुमार को हर कोई अक्षय कुमार के नाम से जाना जाता है परंतु उनका असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है इस नाम से बहुत ही कम लोग रूबरू होंगे

कटरीना कैफ


कटरीना कैफ बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेसेस मैसेज एक है एक्ट्रेस का असली नाम कैटरीना तुर्केट है। परंतु इस नाम से बहुत ही कम लोग जानते होंगे अक्सर लोग कटरीना कैफ से रूबरू हैं।

सलमान खान

सिनेमा जगत में भाईजान के नाम से जाने जाने वाले सलमान खान ने भी अपना नाम बदला है सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान हैं। फिल्म जगत में अपनी सक्सेस पाने के लिए सलमान खान ने अपना नाम बदल दिया।

सनी लियोन


सनी लियोन को हर कोई जानता होगा। याद हो तो सनी लीवर के ऊपर एक सीरीज भी बनी हुई है जिसमें उनका असली नाम बताएगा है। उसका असली नाम करेनजीत कौर वोहरा हैं।

Editor

Editor

Next Story