उर्फी जावेद का चार्म पड़ा फीका छोटी बहन अस्फी जावेद ने लूटी महफिल, लोगों बोले छोटी बहन से सीखो कुछ
उर्फी जावेद का चार्म पड़ा फीका छोटी बहन अस्फी जावेद ने लूटी महफिल, लोगों बोले छोटी बहन से सीखो कुछ

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी कपड़ों से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसी वजह से एक्ट्रेस लगातार लोकप्रियता हासिल करती जा रही है। हाल ही में उन्हें फेमस मैगजीन 'डर्टी' के कवर पेज पर छापा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। अब उन्हें डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च में इन्वाइट किया गया। इस दौरान वहां ये हमेशा की तरह अपने यूनीक स्टाइल स्टेटमेंट में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ भी कैमरे के सामने जमकर पोज दिए।
इस दौरान उर्फी के साथ उनकी छोटी बहन अस्फी जावेद भी पहुंची। हैरानी की बात ये थी कि पहली बार ऐसा हुआ जब उर्फी जावेद का चार्म फीका पड़ गया। दरअसल इस दौरान लोगों का ध्यान उर्फी से ज्यादा उनकी बहन अस्फी की तरफ गया। जहां उर्फी जावेद सिल्वर कलर की थाई हाई स्लिट स्कर्ट और बिकिनी टॉप पहनकर आई थीं, वहीं अस्फी जावेद ने यलो कलर की शिफॉन साड़ी पहनी हुई थी।
उनका ये सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आया, और लोगों ने उर्फी से ज्यादा उन्हें पसंद किया। अस्फी जावेद के इस सादगी भरे अंदाज को देखकर लोगों ने उर्फी को अपनी छोटी बहन से कुछ सीखने की सलाह दी। एक यूजर ने कहा- उर्फी से ज्यादा उनकी बहन अस्फी खूबसूरत लग रही है शक्ल से भी और अकल से भी। उर्फी और अस्फी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।