‘थैंक गॉड’ के मेकर्स ने शेयर किए फर्स्ट पोस्टर
‘थैंक गॉड’ के मेकर्स ने शेयर किए फर्स्ट पोस्टर
दिवाली पर रिलीज होने जा रही ‘थैंक गॉड’ के मेकर्स ने अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के कैरेक्टर्स के फर्स्ट पोस्टर शेयर किए हैं। फिल्म अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ से क्लैश होगी। रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड रोल में हैं।
सतना. जादूगार आनंद अपना जादू लेकर 7वीं बार सतना पहुंच चुके हैं। आनंद का जादू शो सेमरिया चैक स्थित टाउनहाल में 9 सितंबर से होगा, जिसमें लोगों को जादुई माया लोक की धूम देखने को मिलेगी। इस बार उनके जादू के पिटारे में कई नए शो देखने को मिलेंगे। जादू का शो शुरू होने से पहले गुरुवार को आनंद ने सतना की सड़कों पर सिर कटे आदमी से बाइक चलवाकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। बिना सिर वाले आदमी द्वारा बाइक प्रदर्शन का कार्यक्रम दोपहर 11 बजे टाउन हॉल परिसर से शुरू हुआ, जो सर्किट हाउस चैराहा, सिविल लाइन चैराहा, धवारी चैराहा, कोतवाली तिराहा व जयस्तंभ चैक से स्टेशन रोड सर्किट हाउस होते हुए बस स्टैंड आकर टाउन हाल में समाप्त हुआ।
ऐसा प्रदर्शन पहली बार
आश्चर्यजनक बाइक प्रदर्शन को स्वामी धरणीधराचार्य महाराज एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। आनंद ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा आंख में पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल चलाने का प्रदर्शन कई बार किया जा चुका है। इंदौर से भोपाल के बीच आंखों पर पट्टी बांधकर 3 घंटे का सफर पूरा करने का विश्वरिकॉर्ड भी उनके नाम है। इस बार उन्होंने सतना से नई कला प्रदर्शन करने का निश्चय किया है, जिसमें सिर विहीन व्यक्ति शहर में बाइक चलाने का प्रदर्शन किया।