Bank Holidays List: 15 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, जल्दी निपटा ले सभी काम लिस्ट हुई जारी

आपको बता दें कि अप्रैल महीने में कुल 15 दिनों का बैंक अवकाश रहने वाला है। वहीं RBI ने सूचना जारी करते हुए अप्रैल महीने में 15 दिनों के अवकाश की घोषणा की है। 

 | 
s

अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द करवा लें।  क्योंकि मार्च खत्म होने के बाद अप्रैल महीने में छुट्टियां पड़ने वाली हैं जी हां  31 मार्च से वित्त वर्ष 2022-23 समाप्त होने वाला है । वहीं 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष  2023-24 भी शुरू होगा. ऐसे में बैंक से जुड़े कई बदलाव हो सकते हैं. इस बीच आपको बता दें कि अप्रैल महीने में कुल 15 दिनों का बैंक अवकाश रहने वाला है। वहीं RBI ने सूचना जारी करते हुए अप्रैल महीने में 15 दिनों के अवकाश की घोषणा की है। 

आपको बता दें कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं, इसके अलावा रविवार को भी छुट्टी रहती है, ऐसे में अप्रैल महीने के अन्य अवकाशों को मिलकर कुल 15 दिन का अवकाश रहने वाला है। वहीं, इन छुट्टियों में आपको बैंक के कामकाज से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, आपको बता दें कि एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कैश डिपॉजिट से जुड़े सभी काम जारी रहेंगे। वही  आरबीआई ने बताया है कि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियां बदली जा सकती हैं। 


15 दिनों का रहेगा बैंक अवकाश 

आरबीआई ने जानकारी जारी करते हुए अप्रैल महीने में कुल 15 दिनों का अवकाश घोषित किया है। आपको बता दें कि यह अवकाश महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार समेत अन्य अवकाशों के साथ रहने वाला है. ऐसे में बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर रहने वाली है। 

अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की लिस्ट 

1 अप्रैल 2023- बैंक अकाउंट की सालाना क्लोज़िंग 
2 अप्रैल 2023- रविवार की छुट्टी  
4 अप्रैल 2023- महावीर जयंती 
5 अप्रैल 2023- बाबू जगजीवन राम का जन्मदिवस 
7 अप्रैल 2023 शुक्रवार- गुड फ्राइडे 
8 अप्रैल 2023- माह का दूसरा शनिवार 
9 अप्रैल 2023 रविवार की छुट्टी 
14 अप्रैल 2023- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती /वैशाखी तमिल नववर्ष दिवस/बिसु फेस्टिवल 
15 अप्रैल  2023-बंगाली नववर्ष दिवस/हिमाचल दिवस 
16 अप्रैल 2023- रविवार की छुट्टी  
18 अप्रैल 2023- शब ए कद्र
21 अप्रैल 2023-ईद उल-फितर/रमजान ईद 
22 अप्रैल 2023 -महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद 23 अप्रैल 2023 रविवार की छुट्टी 
30 अप्रैल 2030 रविवार की छुट्टी