केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने दी एक साथ दो खुशखबरी, लिया बड़ा फैसला

केंद्र के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब होली के बाद केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को होली का तोहफा देने जा रही है। ऐसे में एक साथ दो तोहफ़े देने की खबर आ रही है. सरकार के द्वारा इस महीने महंगाई भत्ते की घोषणा की जाएगी, साथ ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है, वहीं इसका सीधा लाभ केंद्र के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा.
वही कुछ दिनों पहले कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई थी जिसमें कई प्रस्ताव भी पास हुए थे. बताया जा रहा है कि इनमें से एक प्रस्ताव महंगाई भत्ते का भी था जिसे पास कर दिया गया है ।लेकिन अब तक सरकार की ओर से यह सूचना जारी नहीं की गई है। इसे किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में न लाया गया और न ही जारी किया गया, बताया जा रहा है कि सरकार होली के तुरंत बाद इसकी घोषणा करने वाली है.
होली के बाद हो सकती है घोषणा
बताया जा रहा है कि होली के तुरंत बाद केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी और फिटमेंट फैक्टर की घोषणा कर सकती है। वही महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% किया जाएगा, साथ ही बताया जा रहा है की कर्मचारियों को मार्च वेतन के साथ जनवरी व फरवरी माह का महंगाई भत्ता दिया जाएगा। ऐसे में इन्हें अन्य महीनों के मुक़ाबले ज़्यादा सैलरी मिलने वाली है।
फ़िटमेंट फैक्टर में भी होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि 2016 से फिटमेंट फैक्टर नहीं बढ़ाया गया है, जबकि इसी साल सातवां वेतन आयोग भी लागू किया गया था. वहीं इस बार जल्द ही केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ा सकती है. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी की दर से दिया जा रहा है,वहीं अब फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया जाएगा, इसके लिए कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे थे।
फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद न्यूनतम वेतन ₹18000 से बढ़कर ₹26000 हो जाएगा।