Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में ही बन गई थी IAS, पढ़िए आईएएस स्मिता सभरवाल की प्रेरक कहानी

स्मिता सभरवाल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की, लेकिन पहली अटेंप्ट में वे प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाईं, इसके बाद उन्होंने दोगुनी मेहनत की और पूरे भारत में चौथी रैंक हासिल की, दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं। 

 | 
z

आईएएस स्मिता सभारवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो देश की एक ऐसी आईएएस ऑफिसर हैं जिनके नाम से कई रिकॉर्ड दर्ज है। स्मित सभारवाल काफ़ी दबंग ऑफिसर हैं, उनके काम के अन्दाज़ काफ़ी हटके हैं।स्मिता सभारवाल की  सक्सेस स्टोरी को आज हर कोई जानना चाहता है। तो आइए आज हम जानते हैं कि कैसे संघर्ष से उठकर वो एक आईएएस ऑफिसर बनीं। 

 

 

स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था।  उनके पिता का नाम प्रणब दास और माता का नाम पूर्वी दास है।  उसके पिता एक सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्नल हैं।  अलग-अलग शहरों में पली-बढ़ी, इसके बाद इनका परिवार हैदराबाद शिफ्ट हो गया, इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वहीं से पूरी की, आपको बता दें कि ये 12वीं में टॉपर रही हैं, इसके बाद इन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया.


इसके बाद स्मिता सभरवाल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की, लेकिन पहली अटेंप्ट में वे प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाईं, इसके बाद उन्होंने दोगुनी मेहनत की और पूरे भारत में चौथी रैंक हासिल की, दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सबसे कम उम्र की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं। 


स्मिता सभरवाल की शादी आईपीएस अधिकारी डॉ. अकुन सभरवाल से हुई है, उनके दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम नानक और भुविश है। स्मिता सभरवाल सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं, उनके दबंग अंदाज से काम करने की चर्चा हमेशा से सुर्खियों में रहती है।इसके अलावा स्मिता पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी तैनाती तेलंगाना के सीएम ऑफिस में हुई है। 


एक बार स्मित सभारवाल ने आउटलुक मैगज़ीन को नोटिस भेजकर अपना नाम विवाद से भी जोड़ लिया था। दरअसल आउटलुक मैगज़ीन के द्वारा एक कार्टून छापा गया था। जिसमे स्मिता को रैंप वाक करते हुए दिखाया गया था, और तेलंगाना के मुख्यमंत्री उनकी फोटो खींचते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं इस कार्टून के साथ लिखा था की मीटिंग में स्मिता ट्रेंडी साड़ी और कपड़े पहनकर आती हैं। ऐसे में स्मिता को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने आउटलुक मैगज़ीन को क़ानूनी नोटिस भेज दिया था।