IMD Weather Alert: मध्य प्रदेश दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने बदला अपना मिजाज, जानिए कहा कहा होगी बारिश
आजकल भारत के कुछ राज्यों में मौसम के मिजाज कुछ अच्छे नहीं लग रहे हैं। दिन पर दिन मौसम की धरती जा रहे हैं। बता दें कि इसका प्रभाव ज्यादा उत्तर भारत के राज्यों में पड़ा है। जहां पर शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आगामी दिनों में कई राज्यों में बारिश तो होगी ही साथ ही कई राज्यों में तूफान का भी खतरा मंडरा रहा है।
Sat, 18 Mar 2023
|

आजकल भारत के कुछ राज्यों में मौसम के मिजाज कुछ अच्छे नहीं लग रहे हैं। दिन पर दिन मौसम की धरती जा रहे हैं। बता दें कि इसका प्रभाव ज्यादा उत्तर भारत के राज्यों में पड़ा है। जहां पर शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आगामी दिनों में कई राज्यों में बारिश तो होगी ही साथ ही कई राज्यों में तूफान का भी खतरा मंडरा रहा है।
बात करें राजधानी की तो वहां के कई इलाकों में तेज हवाएं चली। साथ ही हल्की-फुल्की बारिश भी हुई। वहीं यूपी और बिहार साथ ही मध्य प्रदेश और झारखंड में भी ऐसे ही हालात देखने को मिले। यहां भी बारिश भी हुई और ठंडी हवाएं भी चली।वहीं मौसम विभाग वालों ने यह अलर्ट कर दिया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। इसलिए वहां पर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं मौसम विभाग वालों ने हरियाणा, बिहार, यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली ,चंडीगढ़ राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवा और आंधी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ केरल, जम्मू-कश्मीर और उड़ीसा के भी क्षेत्रों में हवाएं तेज़ रहेंगे जिसके कारण सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
बात करे हरियाणा क्षेत्र की तो वहां पर भी पक्ष में विश्व के प्रभाव के कारण गुरुवार को देर रात तक मौसम में परिवर्तन नजर आया था, जिसके कारण शुक्र और शनिवार को तेज हवाएं भी चली और बारिश भी हुई थी।वही यूपी की बात करें तो वहां पर दिन पर दिन मौसम में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। जिसके कारण मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है कि यहां पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही ओले के भी आसार हैं।इस प्रकार पूरे प्रदेश में 14 मार्च तक मौसम बिगड़ा रहेगा। साथ ही 15-17 मार्च तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।