अगले 72 घंटों तक इन राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट तेज बारिश आधी की चेतावनी

पिछले कुछ दिनों में मौसम में लगातार करवाहट ली है। कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों के अंदर ही तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में गर्मी ने अपना भा काल मचाया हुआ है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में 17 मार्च से 20 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बारिश का असर देखा जा रहा है। वही इस मौसम की और बात की जाए तो देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा है। वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक गया है आईएमडी की जारी चेतावनी के अनुसार आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ आंधी बारिश देखी जा सकती हैं। वही तापमान की बात करें तो 2 से 3 साल से से गिरावट भी देखने को मिल सकती है वही और आगे बात की जाए तो एक और 22 मार्च को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है।
दरअसल आपको बता दें हाल ही में 16 मार्च को देशभर में मौसम ने अपना परिवर्तन दिखाया था। असम मेघालय मिजोरम नागालैंड मणिपुर अरुणाचल प्रदेश समेत कई पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी आईएमडी द्वारा जारी की गई है। साथी और राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र तमिलनाडु तेलंगाना आंध्र प्रदेश और गोवा में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश और आधी देखने को मिल सकती है। वही अन्य राज्य मध्यप्रदेश की बात की जाए तो 19 तारीख को कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी गई है। आने वाले कुछ दिनों में मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल सकता है और कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की अगर बात की जाए तो इन राज्यों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यहां बहुत ज्यादा ही गर्मी देखने को मिली थी। जिससे अब राहत मिली है मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू किया है तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जा रही है और कहीं कहीं ओलावृष्टि भी देखने की संभावना मिल सकती है। मौसम विभाग की जारी की हुई जानकारी के अनुसार बताया गया कि 1920 और 21 मार्च को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।