6 बच्चों के पिता के साथ भागी दुल्हन, पत्नी ने किया कुछ ऐसा, जानकार रह जाएँगे हैरान

रीवा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 6 बच्चों के पिता के साथ दुल्हन भाग गई. बताया जा रहा है कि दुल्हन 15 फरवरी को ड्राईक्लीन की दुकान पर गई थी जहां से वह वापस नहीं लौटी। वहीं दुल्हन के परिवार सहित दूल्हा भी इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुँच गये। जहां उन्होंने बताया कि तिलक के एक दिन पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं दुल्हन के परिवार ने बताया कि वह जिस लड़के के साथ भागी है, वह छह बच्चों का पिता है।
इस घटना के बाद से दुल्हन में परिजन और युवक की पत्नी और बच्चे लगातार थाने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ दुल्हन भागी वह घोघर का रहने वाला है पुलिस ने जब युवक के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि वह पहले से ही 6 बच्चों का पिता है. वहीं युवक की पत्नी से अब पूछताछ जारी है।
पूछताछ के दौरान युवक की पत्नी ने बताया कि उसका पति काफ़ी दिनों से फ़रार है, और वह घर से 40 हज़ार रुपये लेकर भी भाग गया है। वहीं पत्नी भी काफ़ी दिनों से उसकी तलाश में है। इसके अलावा दुल्हन के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को वह बहला फुसलाकर ले गया है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है, और दोनों को खोजने का प्रयास कर रही है।