GK Questions: पुलिस को हिन्दी में क्या कहते है?

यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. ऐसे में लोग इसकी तैयारी के लिए सालों मेहनत करते हैं. इस परीक्षा में कई बार ऐसे भी सवाल पूछ लिए जाते हैं, जो की सुनकर ही दिमाग़ चकरा जाये। यूपीएससी परीक्षा में कई बार लोग अच्छा कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में वो फँस जाते हैं,
 | 
s

UPSC परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. ऐसे में लोग इसकी तैयारी के लिए सालों मेहनत करते हैं. इस परीक्षा में कई बार ऐसे भी सवाल पूछ लिए जाते हैं, जो की सुनकर ही दिमाग़ चकरा जाये। यूपीएससी परीक्षा में कई बार लोग अच्छा कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में वो फँस जाते हैं, इंटरव्यूर ऐसे ऐसे सवाल पूछ लेते हैं जो की अपने कभी ना सुने होंगे. आज हम ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब के बारे में जानेंगे. 

Q. विश्व की सबसे लंबी नदी का क्या नाम है? 
Ans. नील नदी 

Q. धमी गोलीकांड कब घटित हुआ? 
Ans. 16 जुलाई 1939 को 

Q. अजंता की गुफाएँ किस राज्य में मिलती हैं? 
Ans. महाराष्ट्र


Q. किस मच्छर के काटने के कारण डेंगू होता है?
Ans. एंडीज़

Q. भारत का कौनसा राज्य मसालों के लिए प्रसिद्ध है? 
Ans. केरल राज्य 


Q. पुलिस को हिन्दी में क्या कहते हैं? 
Ans. राजकीय जनरक्षक 

Q. ड्राई आइस क्या होता है? 
Ans. ठोस कॉर्बन डाई ऑक्साइड 

Q. महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहकर पुकारते थे?
Ans. अपने घोड़े को