रीवा-मुंबई विशेष ट्रेन के संचालन की बढ़ाई गई अवधि, मिल रहा अच्छा रेस्पॉन्स
यात्रियों को मिलेगी राहत
रीवा से जबलपुर होते हुए मुंबई तक जाने वाली 'रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई)' ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय पश्चिम-मध्य रेलवे लिया है। बताया गया है कि इस ट्रेन को रेस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है, रेलवे को राजस्व भी उम्मीद के अनुरूप मिल रहा है, जिसकी वजह से इसके संचालन की अवधि बढ़ाने का फैंसला लिया गया है।
बताया गया है कि प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई) यात्री गाड़ी की अवधि को बढ़ाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। रीवा से प्रत्येक गुरुवार को शाम 16.00 बजे चलने वाली इस ट्रेन को एक माह बढ़कर 27 अक्टूबर तक कर दी गयी है। इसी तरह वापसी में भी इस ट्रेन को 28 अक्तूबर तक कर दिया गया है।
Next Story