Rewa News : महिला को जहरीले कीड़े ने काटा, खराब सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस, मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

मृतका का शव रखर प्रदर्शन करते रहे परिजन

Editor
Published on: 16 Sep 2022 10:42 AM GMT
Rewa News : महिला को जहरीले कीड़े ने काटा, खराब सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस, मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

रीवा. जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र के पूर्वा मनीराम गांव में संर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में महिला को जहरीले कीड़े ने काटा था। घटना के बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन गांव की सड़क खराब होने के कारण वह पहुंची। जिससे महिला को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और उसने दम तोड़ दिया।

सुबह होती ही परिजनों ने सिस्टम को कोसते हुए घर के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए चाकघाट पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाइश देकर शव को चाकघाट अस्पताल पहुंचाया है। यहां पोस्ट मार्टम किया गया।

चाकघाट थाना प्रभारी ने बताया कि गुडिय़ा आदिवासी पति अजय कोल 19 वर्ष को रात में सर्प ने डस लिया था। जिसकी कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इलाज के अभाव में मौत पर परिजन आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे थे। समझाइश देकर उन्हें शांत कराया गया। जिसके बाद बड़े चार पहिया वाहन से लाश को चाकघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर पीएम कराया है।

Editor

Editor

Next Story