WPL 2023 : Delhi Capitals बनी पहली टीम करा ये बड़ा कारनामा, बना डाला इतिहास

WPL महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल ने आरसीबी को 60 रनों से हार का स्वाद चखा दिया इसी के साथ दिल्ली कैपिटल की टीम ने रच डाला इतिहास
 
 | 
DC vs RCB

महिला प्रीमियर लीग काफी बेहतरीन अंदाज में खेली जा रही है. दर्शकों को रोज ही रोमांच मुकाबले देखने को मिलेंगे WPL में दिल्ली कैपिटल ने आरसीबी को 60रनों से हार का स्वाद चखा दिया हैं। दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया इन बल्लेबाजों की मदद से दिल्ली की टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली जिसके पास आरसीबी के बल्लेबाज नहीं पहुंच सके.और मैच जीते के दिल्ली कैपिटल ने रच डाला इतिहास

कैपिटल ने किया ये बड़ा कारनामा


रविवार को दूसरे मुकाबले में दिल्ली और आरसीबी मैदान पर उतरे आरसीबी के कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो कि एक गलत निर्णय आरसीबी के लिए साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल के ओपनर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाजों को शेफाली वर्मा और कप्तान मेगा लर्निंग के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई. यह दोनों ही खिलाड़ी WPL में  साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीत लिया.

WPL का दुसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर

दिल्ली कैपिटल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 223 रनों का जैसा बड़ा पहाड़ खड़ा कर दिया जो WPL की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है वहीं महिलाओं के T20 फ्रेंइचाजी इतिहास में ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड WPL में सिडनी रिकॉर्ड्स के नाम दर्ज है सिक्सर्स ने 2017 में मेलबर्न स्टार्स वुमन के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए थे.

दिल्ली कैपिटल ने की रनों की बारिश


दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाजों ने मैदान पर उतरते ही बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 84 रन ठोक डाले जिसमें 10 चौके और 4 छक्के मौजूद है वहीं कप्तान मैग लेर्निंग ने 72 रनों का योगदान दिया इसके बाद मैरीजाने कैप और जेमिमा है रोड्रिग्स ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर पर  लाकर खड़ा कर दिया.15 गेंदों में उन्होंने 22 रन ठोक डाले इन बल्लेबाजों की वजह से दिल्ली कैपिटल की टीम का स्कोर 223 रन पहुंच गया.