Paper leak: तेलंगाना में सरकारी विभागों की नौकरी का पेपर हुआ लीक, रद्द की गई परीक्षाएं

Paper leak: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPCS) प्ले बीते दिन बुधवार को पेपर लीक होने की वजह से कई इंजीनियरिंग, नगर सहायक, इंजीनियरिंग, टेक्निकल ऑफिसर और जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के पदो पर भर्ती करने के लिए परीक्षा रद्द कर दी। बता दें कि लिखित परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की गई थी जिसके बाद आधिकारिक तौर पर आयोग ने नोटिस जारी कर पेपर को रद्द कर दिया।
असल में आयोग ने कई इंजीनियरिंग विभागों के लिए कुल 837 रिक्त पदों पर आवेदन मंगाए थे। इसी को देखते हुए 5 मार्च को लिखित परीक्षा करवाई गई जिसके बाद हैदराबाद जिले के क्राइम स्टेशन पेपर लीक होने का मामला दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच किया जा रहा है और इसी को देखते हुए परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई।
आयोग ने बताया कि 14 मार्च 2023 को पेपर लीक होने के बारे में केंद्रीय अपराध स्टेशन हैदराबाद जिले के तरफ से दर्ज प्राथमिक संख्या 95/2023 के पश्चात आयोग ने 5 मार्च 2023 को आयोजित की गई परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की तारीख की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।
बता दें कि टीएसपीएससी ने 12 सितंबर 2022 को कई इंजीनियरिंग विभागों में सहायक अभियंता नगर पालिका सहायक अभियंता और तकनीकी अधिकारी,कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पदों पर कुल 837 खाली रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे।