राजपाल यादव कैसे बने बॉलीवुड में कॉमेडी के बादशाह, कुछ ख़ास है इनका सफ़र

कॉमेडी के बादशाह राजपाल यादव को आज कौन नहीं जानता, राजपाल यादव ने बड़े पर्दे पर लाखों दर्शकों का मनोरंजन किया है, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर इतना दमदार है कि क्या कहें. उनके डायलॉग्स की टाइमिंग इतनी अच्छी है कि लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पाते,
 | 
z

कॉमेडी के बादशाह राजपाल यादव को आज कौन नहीं जानता, राजपाल यादव ने बड़े पर्दे पर लाखों दर्शकों का मनोरंजन किया है, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर इतना दमदार है कि क्या कहें. उनके डायलॉग्स की टाइमिंग इतनी अच्छी है कि लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पाते, उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को दीवाना बना दिया है। लेकिन इनका ये सफ़र आसान नहीं रहा. तो आइये जानते हैं राजपाल यादव के इस सफ़र को।

राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को शाहजहाँपुर जिले के कुलरा गाँव में हुआ था।  बचपन से ही राजपाल का पढ़ाई में मन नहीं लगता था और वह अपना ज्यादातर समय गांव में होने वाले नाटक देखने में बिताते थे। राजपाल यादव के माता-पिता का सपना था कि वह एक डॉक्टर बने और अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए राज्यपाल ने पढ़ाई शुरू की। लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि विज्ञान उनके बस की बात नहीं है, कुछ समय बाद वो साइंस से आर्ट्स में ट्रांसफ़र हो गये। 


राजपाल यादव अपने कॉलेज के दिनों में नाटक आदि किया करते थे, जिसके बाद उन्होंने अभिनय में जाने का मन बनाया। उन्होंने शाहजहांपुर में एक स्थानीय थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया, जबकि 1992 में राजपाल यादव ने भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ से 2 साल का एक्टिंग डिप्लोमा भी किया। इसके बाद राजपाल यादव दिल्ली आ गए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में 3 साल की एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।और मुंबई आ गये। 


मुंबई में राजपाल यादव को कुछ सीरियल में काम करने का मौका मिला जहां उन्होंने डेढ़ दो साल तक 5-6 टीवी शो में काम किया . उसके बाद साल 1999 में निर्देशक प्रकाश झा अजय देवगन, काजोल और महिमा चौधरी को लेकर एक फिल्म बना रहे थे. राजपाल को इस फिल्म क्या करने में एक स्कूल चौकीदार की भूमिका मिली, यह राजपाल यादव के करियर की पहली फिल्म थी, जबकि उसी वर्ष अभिनेता आफताब शिवदासानी की पहली फिल्म मस्त में दिखाई दिए जहां उन्हें एक चपरासी की भूमिक मिली।


2006 की फिल्म चुप चुप के राजपाल यादव के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी, जबकि इस फिल्म में शाहिद कपूर, परेश रावल, कैटरीना कपूर और ओम पुरी बड़े कलाकार थे, लेकिन राजपाल यादव का प्रदर्शन अलग था। इस फिल्म में राजपाल यादव की कॉमेडी टाइमिंग की काफी तारीफ हुई थी, जबकि साल 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया में उन्होंने छोटा पंडित का रोल प्ले किया था।  जहां इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने काफ़ी मेहनत की थी ।