बिना पैंट पहने ही सिर्फ एक ढीली शर्ट में 49 साल की मलाइका अरोड़ा ने करवाया फोटोशूट, देख लोग बोले पैंट पहनना भूल गई

बिना पैंट पहने ही सिर्फ एक ढीली शर्ट में 49 साल की मलाइका अरोड़ा ने करवाया फोटोशूट, देख लोग बोले पैंट पहनना भूल गई
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सब से फिट एक्ट्रेस में से एक है। 49 साल की उम्र मे भी उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है। मलाइका फिटनेस आइकन है वो अपने फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती है। आइए दिन मलाइका को जिम के के बाहर स्पोर्ट किया जाता है। इन दिनों मलाइका अरोड़ा की कुछ पुरानी फ़ोटो सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। फोटोज में बिना पेंट पहने दिखाई दे रही हैं. हद से ज्यादा बोल्ड फोटोशूट में मलाइका को देख नेटीजन्स आउट ऑफ कंट्रोल हुए जा रहे हैं।
मलाइका टोन फिगर के साथ साथ अपने बोल्ड लुक्स और ड्रेसिंग स्टाइल के वजह से भी काफी फेमस है। क्योंकि वो हर दिन काफी बोल्ड आउटफिट पहती है चाहे फिर वो उनका जिम आउटफिट हो या कोई इवेंट में पहना हुआ ड्रेस। अपने बोल्ड अंदाज के चकते वो कही बार ट्रोल भी हो चुकी है। हाल ही मे उनकी कुछ पुराने फोटों काफी वायरल हों रहे है। जिस के चकते वो एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। इन फोटोज़ की बात करे तो वायरल फोटोज में बिना पेंट पहने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट नेट वाले अंडरगारमेंट्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा ने फोटोज में क्रीम कलर की शर्ट कैरी की है जिसका एक कोना मलाइका ने हाथ से पकड़ा है।
मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड फिल्मों में कुछ ख़ास काम नही किया लेकिन आइटम सॉन्ग करकी उन्होने लाखों लोगो के दिल मे अपनी अलग जगह बनाई है। उनका ‘छैंया छैंया से लेकर ’मुन्नी बदनाम’ जैसे सुपरहिट आइटम सॉन्ग किए है। इसके अलावा टीवी के रियलिटी शोज इंडिया गॉट टैलेंट, ओर इंडियाज बेस्ट डांसर शो में बतौर जज रह चुकीं है। मलाइका अपनी की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा मे रहती है। अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलायका इन दिनो अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। खबर है कै दोनो जल्द ही शादी कर सकते है।