बिना ब्लाउज के मौनी रॉय ने पहनी साड़ी केवल साड़ी में आई सामने, देख फैंस बोले ये क्या है

बिना ब्लाउज के मौनी रॉय ने पहनी साड़ी केवल साड़ी में आई सामने, देख फैंस बोले ये क्या है
टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी हुस्न का जलवा दिखा चुकी मौनी रॉय आज किस परिचय की मोहताज नहीं है। मौनी अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना माना चेहरा बन चुकी है। मौनी का टीवी से बॉलीवुड तक का सफर अपने मेहनत के दम पार किया है। टीवी सीरियल नागिन से मोनी को घर घर लोग पहचाने लगे। अब उनकी मल्टी स्टारर फिल्म ब्रमास्त्र में जूनून का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आय था। दुनिया भर में मौनी की अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है। फैंस उनकी खुबसूरती के दीवाने है। अपने फैंस से जुडे रहने के लिए मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है। ओर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ शेयर करती रहतीं है।
इस बंगाली ब्यूटी ने एक बार फ़िर अपनी कातिलाना अदाओं से लाखों दिलों को घायल किया हैं। यह एक ऐसी अदाकारा हैं, जो वेस्टर्न क्लोद्स में तो कहर ढाती ही हैं, इंडियन आउटफिट्स में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। इस अभिनेत्री के फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आती ही वायरल होने लगते है। हाल ही मैं मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। इस फोटो मैं उनका साड़ी लुक नजर आ रहा है। फोटों देख हर कोई अपने अपना दिल हार चूका है।
मौनी ने साड़ी लपेट के कराया फोटोशूट
मौनी रॉय की लैटेस्ट फ़ोटो की बात करे तो उन्होंने साड़ी पहनी हुईं है। फोटोशूट के दौरान ब्लाऊज कैरी नहीं किया है, लेकिन बावजूद इसके वो बेहद स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं। लेटेस्ट फोटोंशूट में उन्होने ग्रे कलर की सिल्क की साड़ी पहनें हुए है।जो कि रॉ मैंगो लेबल से ली गई है. इस साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर बना है. वहीं पूरी साड़ी पर भी गोल्डन वर्क दिख रहा है। हेवी सिल्क फेब्रिक साड़ी ने मौनी के खास अंदाज बेहद हॉट बना दीया है। इस साड़ी के साथ मौनी ने ब्लाउज पहना नही है। साथ में उन्होंने हेवी ज्वेलरी को कैरी किया हुआ है।v