सतीश कौशिक के बाद बॉलीवुड पर के ऊपर फिर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे मशहूर दिग्गज अभिनेता अब हमारे बीच

सतीश कौशिक के बाद बॉलीवुड पर के ऊपर फिर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे मशहूर दिग्गज अभिनेता अब हमारे बीच

 | 
salman khan

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से इंडस्ट्री अभी उभरी भी नहीं कि एक और दिग्गज कलाकार इंडस्ट्री को छोड़कर चले गए। दरअसल बीते बुधवार यानी 15 मार्च को बॉलीवुड अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। रिपोर्टर्स के मुताबिक समीर खाखर पिछले काफी लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हे अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। 71 साल के समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने उनके निधन के बारे में बताया कि मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई, इसके बाद वे बेसुध होने लगे। जिसके बाद उन्हें एडमिट करवाया गया, और यही इन्होंने अंतिम सांस ली। गणेश ने बताया कि समीर बोरिवली के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती थे। बेटे ने बताया कि उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। 

समीर खाखर ने साल 1996 में भारत छोड़ दिया था और अमेरिका जाकर रहने लगे। बताया जाता है कि समीर अमेरिका जाकर एक्टिंग से अलग 'जावा कोडर' के रूप में नौकरी करने लगे थे। क्योंकि इन फिल्मों से कोई खास पहचान नहीं मिली थी और फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो गया था, इस वजह से इन्हें बाहर जाकर काम करना पड़ा। समीर ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर आने वाले शो 'नुक्कड़' से की थी और फिर उन्हें 'सर्कस' में चिंतामणि का रोल मिला। इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। 

salman khan

इन्होंने अपने करियर में पुष्पक, शहंशाह, रखवाला, दिलवाले और राजा बाबू जैसी कई फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को यह एक हफ्ते में दूसरा बड़ा झटका लगा है। होली के अगले दिन अभिनेता सतीश कौशिक सबको छोड़ कर चले गए तो वही अब समीर ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया।