Interview Questions: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी? पढ़े जवाब

Interview Questions: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी? पढ़े जवाब
 | 
Ias

भारत में हर साल कई सारी परीक्षाओं का आयोजन होता है। हर साल कई बड़ी बड़ी परीक्षाएं कराई जाती है। जिसमे तरह तरह की सवाल हमें देखने को मिलते है। हम कई ऐसे भी सवाल मिलते है देखने को जो हम पूरी तरह चौका कर रख देते है। आज हम कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए है। जिन्हे पड़कर आपको काफी अच्छा लगेगा। कई सवाल जो बड़े ही अजीब होते है। जिनका जवाब देते देते अपना पूरा दिमाग हिल जाता है। चलिए पड़ते है कुछ ऐसे ही सवाल जवाब जो काफी अच्छे है।

सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?

जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

सवाल: रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है?
जवाब: Waiting List


सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
जवाब: 14 अगस्त 1947.


सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक


सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली


सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे


सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.


सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.


सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.


सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.

सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।