Shah Rukh Khan की पत्नी Gauri Khan से हुई लड़ाई, वायरल हुई दोनों में तू-तू मैं-मैं किंग खान ने कहा बंद करो शॉपिंग

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का हर अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है इन दिनों 'पठान' की जबरदस्त कमाई की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं, किंग खान एक मजेदार वीडियो सामने आया है यह पुराना वीडियो है इसमें वे अपनी डार्लिंग पत्नी गौरी खान के साथ फोन पर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि शाहरुख खान पत्नी भाजपा जी जरूर कर रहे हैं. परंतु ज्यादा सीरियस नहीं है दोनों की यह नोकझोंक काफी खूबसूरत और क्यूट देखी जा रही है.
शाहरुख खान की गौरी खान से क्यों हुई झड़प
वायरल वीडियो में शाहरुख खान फोन पर गौरी से अपने स्लिप पैटर्न पर लड़ते हुए दिख रहे हैं. किंग खान के साथ उनके दोस्त करण जौहर भी मौजूद है करण दोनों की लड़ाई को सुलझाने की बजाय इसे और भी ज्यादा बढ़ावा दे रहे थे। फोन पर पत्नी गौरी खान से बात करते हुए शाहरुख खान कहते हैं- "यार गोरी तू ये बातें छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए लाइफ में मुझे इतने सालों से जानती हो फिर भी मेरे स्लीप पैटर्न पर बात कर रही हो,तु रिलैक्स कर यार, मैं 44 साल का हूं. इतना ही तो हैंडल कर सकता हूं. करण कहा रहा है कि तुम्हारी सारी चिंताएं फेक है, जैसे तुम जानती हो मेरी इकोनामिक सिचुएशन, अपनी शॉपिंग में कटौती करो, करण ने कहा शॉपिंग बंद करो "हंसते हुए.
गौरी-शाहरुख की बेहतरीन केमिस्ट्री
शाहरुख खान की इन बातों पर फोन पर गौरी खान कैसे रिएक्ट कर रही थी, ये तो नहीं पता परंतु फैंस को दोनों की यह क्यूट सी तकरार काफी पसंद आ रही है, शाहरुख खान का यही कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर ही तो है जिस पर फैंस अपना प्यार लुटाते हैं, शाहरुख खान और गौरी बीते 32 वर्ष से साथ में है उनकी जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है. किंग खान एवं उनकी पत्नी की केमिस्ट्री रॉकिंग है, जब भी वे साथ आते हैं छा जाते हैं .शाहरुख खान और गौरी के इस शादी से 3 बच्चे भी हैं। आर्यन, सुहाना,एवं अबराम, चाहे शाहरुख खान कितने भी बिजी हो फैमिली को वक्त देना कभी भी नहीं भूलते।
4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर किंग बने शाहरुख खान
अगर हम बात करें कि शाहरुख खान की मेहनत की तो 4 वर्ष बाद शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से कमबैक किया है। इससे पहले का सीन ऐसा था कि उनकी बैक टू बैक उनकी फिल्में फ्लॉप धराशाई होते जा रही थी, शाहरुख खान ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया, ब्रेक के बाद उन्होंने कुछ फिल्में सिलेक्शन के बाद वो खुद को वक्त देकर अब इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक समझ सकते हैं, शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल कर रखी है।