Basmati Chawal Price 1 kg : खाने और देखने दोनो में ही लाज़वाब, नॉन स्टीकी बासमती राइस

अगर आपको भी 100% शुद्ध बासमती चावल खरीदना है तो हम आपके लिए यहां 1kg के पैकेट वाले बासमती चावल लेकर आए हैं. यह पतले लंबे, दाने वाले बासमती चावल हैं. इनका टेस्ट और अरोमा काफी बढ़िया है.

Editor
Published on: 22 Feb 2023 1:48 PM GMT
Basmati Chawal Price 1 kg : खाने और देखने दोनो में ही लाज़वाब, नॉन स्टीकी बासमती राइस
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Basmati Rice Price 1 Kg: बासमती चावल से बने पकवानों की बात ही कुछ और होती है. इससे सिंपल खिचड़ी भी काफी स्वादिष्ट और देखने में भी अच्छी लगने लगती है. साथ ही बिरयानी और पुलाव का भी स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. अगर आपको भी 100% शुद्ध बासमती चावल खरीदना है तो हम आपके लिए यहां 1kg के पैकेट वाले बासमती चावल लेकर आए हैं. यह पतले लंबे, दाने वाले बासमती चावल हैं. इनका टेस्ट और अरोमा काफी बढ़िया है. इनकी खुशबू से आपका पूरा घर महक उठेगा. साथ ही यह आसानी से डाइजेस्ट भी हो सकते हैं. यानि अच्छे स्वाद और खुशबू के साथ आप बढ़िया सेहत का भी आनंद उठा सकते हैं. अगर आप रोजाना बासमती चावल खाते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. इसके अलावा खास मौकों पर भी इनसे एक से बढ़कर एक पकवान बनाए जा सकते हैं. पकाते समय इनके दाने टूटते नहीं है. साथ ही यह नॉन स्टिकी भी हैं.
•Natureland Organics Basmati Rice
यह 100% शुद्ध और बिना किसी मिलावट वाला बासमती राइस है. यहां आपको 1Kg का यह पैकेट बहुत ही किफायती कीमत में दिया जा रहा है. पतले लंबे दानों वाले इस बासमती चावल से कई तरह के पकवान बनाए जा सकते हैं. इसका टेस्ट भी काफी बढ़िया है। साथ ही इसकी खुशबू भी काफी अच्छी है. खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी आदि के लिए यह बढ़िया बासमती चावल हो सकता है. अगर आप रोजाना बासमती चावल खाते हैं तो यह आपके लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इसका प्राइस 250 रुपए है.
•Kohinoor Royale Biryani Basmati Rice
यह बासमती चावल एक्स्ट्रा लंबे दानें वाला है. स्वाद में यह बहुत ही बढ़िया है. इसकी खुशबू भी आपको बहुत ही पसंद आएगी। इस चावल से आप अपने मनपसंद पकवान तैयार कर सकते हैं. बिरयानी, पुलाव, स्टीम राइस आदि के लिए यह परफेक्ट बासमती चावल हो सकता है. स्पेशल ओकेजन पर इससे पकवान बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा डेली खाने के लिए भी यह बढ़िया बासमती चावल हो सकता है. यह ग्लूटेन फ्री राइस है. यानि स्वाद के साथ हेल्थ के लिए इसे खाया जा सकता है. इसकी कीमत है 209 रुपए.
•Daawat Biryani, World's Longest Grain, Aged Basmati Rice
1 Kg का यह Basmati Rice आपको बहुत ही कम कीमत में दिया जा रहा है. यह अच्छे टेस्ट वाला बासमती चावल है. पकाते समय इसके दाने टूटते नहीं है और यह चिपचिपा भी नहीं है. साथ ही इस चावल को खाने से आपकी सेहत भी अच्छी रह सकती है. यह बासमती चावल आसानी से डाइजेस्ट हो सकता है. इसके दाने काफी लंबे है. बिरयानी और पुलाव के लिए यह बढ़िया बासमती चावल हो सकता है. इसके अलावा खिचड़ी के लिए भी यह बहुत ही अच्छा बासमती चावल हो सकता है. इसकी कीमत 176 रुपए है.
•Fortune Everyday Basmati Rice
यह बहुत ही बढ़िया क्वालिटी का शुद्ध बासमती राइस है जो रोजाना अलग-अलग पकवान बनाने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. इसे प्लेन राइस से लेकर फ्राइड राइस और खिचड़ी तक बनाई जा सकती है. यह पतले लंबे दानों वाला बासमती चावल है जो नॉन स्टिकी है. साथ ही यह बढ़िया अरोमा वाला बासमती चावल है. इसके दाने आपस में चिपकेंगे नहीं और टूटेंगे भी नहीं. त्योहार के मौके पर भी इस बासमती चावल से कई बढ़िया डिश तैयार किए जा सकते हैं. इसका स्वाद अच्छा है. साथ ही यह आसानी से डाइजेस्ट भी हो सकता है. इसकी कीमत 149 रुपए है.
Editor

Editor

Next Story