99 साल का पुरुष भी बन सकता है पिता, जानिए पिता बनने की सही उम्र

हरियाणा के रामजी राव जो कि 96 साल की उम्र में दूसरे बच्चे के पिता बने थे। और वहीं 94 साल की उम्र में पहली बार पिता बने थे. दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र में पिता बनने का विश्व रिकॉर्ड तो भारतीयों के नाम है।
 
 | 
baby


पूरे विश्व भर में सबसे ज्यादा उम्र में पिता बनने का रिकॉर्ड दो भारतीयों के नाम है और वही ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर के रहने वाले लेस को लेने 92 साल की उम्र में नॉर्वे बच्चे के पिता बने थे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वह दुनिया की सबसे उम्र दार कानूनी पिता के रूप में दर्ज कराए गए थे।


क्या है इसके पीछे की कहानी है यह जाने


वह अब तक पढ़कर यह समझ गए होंगे कि पुरुष कभी भी बुरा नहीं होता उसकी बॉडी क्लॉक के साथ 'पॉज' नाम का शब्द कभी नहीं जुड़ता जबकि महिलाओं में एक उम्र के बाद मेनोपॉज आ जाता है जो कि उनकी मां बनने की क्षमता पर काफी असर डालता है महिलाओं पर इस बात का काफी दबाव होता है कि वह समय से पहले मां बनने की जिम्मेदारी पूरी कर ले क्योंकि मां बनने के लिए महिलाओं के सारे कोत्ती बायो लॉजिकल क्लॉक होती हैं जो कि पुरुष पर समय से पिता बनने का ऐसा कोई भी दबाव नहीं होता है वह तभी भी पिता बन सकता है जबकि सच यह है कि पुरुष सो के लिए एक बायोलॉजिकल पैमाना भी है. यानी कि पुरुष कि किसी भी उम्र में पिता बन सकता है अगर यह उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए तो उनके स्वास्थ्य और ना ही उनके बच्चे पर कोई असर पड़ता।


क्या कहते हैं एक्स्पर्ट


अगर आप एक्सपर्ट्स की बात करें तो उनका मानना है कि पुरुष के पिता बनने की सही उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होती है पुरुष को 25 से 35 की उम्र में पिता बन जाना चाहिए।