Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर प्राइस में आई 5 प्रतिशत की अचानक उछाल
सोमवार को एशियाई मशहूर अरबपति गौतम अडानी समूह ने अपने कारोबार में बड़ी उछाल देखने को मिली है जिसके साथ ही अडानी समूह ने सप्ताह की शानदार सुरुआत कर के 5 प्रतिशत की उछाल हुई है
नई दिल्ली। सोमवार को एशियाई मशहूर अरबपति गौतम अडानी के अडानी समूह के अपने कारोबार में बड़ी उछाल देखने को मिली है जिसके साथ ही अडानी समूह ने सप्ताह की शानदार सुरुआत कर के 5 प्रतिशत की उछाल हुई है वही अडानी समूह ने अपने सभी क्षेत्रों में तेजी के साथ उछाल भरी है।
निफ्टी में भी तेजी
वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 फीसदी मजबूत होकर 61,963.68 अंक पर बंद हुआ इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 18,303.95 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों में 5 प्रतिशत वृद्धि
गौतम अडानी के अडानी ग्रुप में आज तेजी देखीं गई जिनमें अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन आदी में 5-5 फीसदी की तेजी आई जबकि इसके साथ ही अंबुजा सीमेंट 5 फीसदी से हल्का ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं एसीसी सीमेंट और एनडीटीवी के शेयर भी करीब 5-5 फीसदी मजबूत हुए।