Aishwarya Rai के घर में बना खुशियों का माहौल, बेटी आराध्या भी बांटती नजर आई मिठाइयां, ये है खुशियां मनाने की वजह
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता है जिनके परिवार पर हमेशा लोगों की नजरें रहती हैं। उनके चाहने वाले उन से जोड़ी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी पाने के लिए बेताब नजर आते हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता है जिनके परिवार पर हमेशा लोगों की नजरें रहती हैं। उनके चाहने वाले उन से जोड़ी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी पाने के लिए बेताब नजर आते हैं। अभी हाल ही में अभिनेता अपने बेटे अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर सुर्खियों में रहे थे, जब एक्ट्रेस 'कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2023' में शामिल हुई थी। इस समारोह में ऐश्वर्या राय ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा, जिसकी वजह से पूरा बच्चन परिवार सुर्ख़ियों में आ गया। अब इसी बीच एक बार फिर से ऐश्वर्या सहित पूरी बच्चन फैमिली चर्चाओं में बनी हुई है।
ऐश्वर्या राय बेहद खुश, खुशी का कोई ठिकाना नहीं है
दरअसल इन दिनों ऐश्वर्या राय बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनकी इस खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, हालांकि सिर्फ ऐश्वर्या राय ही नहीं बल्कि उनकी बेटी आराध्या और उनके भैया-भाभी भी इस खुशखबरी को सुनने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि आराध्या बच्चन तो इतना खुश थी कि मिठाईयां बांटती हुई नजर आई। आपको बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ अपनी मां वृंदा राय के घर पहुंची थी, क्योंकि वृंदा राय 71 साल की हो गई है और इन्होंने हाल ही में पूरी धूमधाम से अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
ऐश्वर्या राय ने अपने भैया-भाभी और पूरे परिवार के साथ खुशियां मनाईं
इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने अपने भैया-भाभी और पूरे परिवार के साथ खुशियां मनाईं, वही आराध्या तो इतना खुश थी कि नानी के जन्मदिन पर इन्होंने सभी को मिठाईयां भी खिलाई। वृंदा राय के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनको चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री कुछ समय पहले साउथ की मेगा बजट फिल्म 'पूनियन सेल्वन 2' में नजर आई थी। इनके अलावा एक्ट्रेस अब शाहिद कपूर के साथ 'वो कौन थी' फिल्म में रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं, हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक इसे अगले साल यानी 2024 में रिलीज किया जा सकता है।